डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। शुक्रवार को जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियो के सम्बन्ध में नामांकन हेतु चयनित कक्षों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक कमरे में पर्याप्त प्रकाश एवं कम से कम दो सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था की जाये। विधान सभावार कमरों में पहुचने एवं बाहर जाने के रास्ते अलग-अलग किये जाये, जिससे किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। नामांकन कक्षो में उचित दूरी पर वैरिकेटिंग की व्यवस्था कराने को कहा जिससे प्रत्याशियो के नामांकन हेतु कागजातो के लेन-देन में असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन के दौरान एक प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेगें। कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न गेटों से आने-जाने के लिए बने वैरिकेटिंग व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वैरिकेट मजबूती से बधे हो, उनकी उॅचाई पर्याप्त हो जिससे कोई भी व्यक्ति लांघ कर या तोड़कर अन्दर प्रवेश न कर पाये। उन्होने नामांकन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल रखने के भी निर्देश दिये ताकि विषम परिस्थितियो से तत्काल निपटा जा सके। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ऐसे स्थानो पर भी सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने के निर्देश दिये जहां से अन्दर एवं बाहर आने-जाने वालो पर नजर रखा जा सके। उन्होने लाउडस्पीकर लगाने की भी बात कही जिससे जरूरी सूचनाओ को दूर स्थित लोगो तक आसानी से प्रसारित कराई जा सके।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, ज्वाईण्ट मजिस्ट्रेट अजय गौतम, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्षिता तिवारी, नगर क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
2022-02-05