डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डी0सी0एस0के0पी0जी0 कॉलेज एवं सोनी धापा इंटर कॉलेज में बने बूथों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कमरों की स्थिति ठीक पाई गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कमरों में लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करा ले एवं बूथों के बाहर मतदाता को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए खड़ा करने की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि किस भी बूथ पर किसी भी प्रकार की समस्या है तो तत्काल उसका निस्तारण करा ले।इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थल नवीन सब्जी मंडी बलिया मोड़ का निरीक्षण किया गया एवं जो भी कमियां थी उसको पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान,नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार,उपजिलाधिकारी सदर हेमन्त चौधरी,सी0ओ0 सिटी धनञ्जय मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।