कार्यों में लापरवाही करने पर सी0डी0पी0ओ0 नगर क्षेत्र का वेतन रोकने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/जिला कवर्जेन्स समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी से एक माह में कुपोषित एवं अति कुपोषित श्रेणी के बच्चों के बारे में जानकारी ली। जानकारी के दौरान 62 बच्चे ऐसे पाए गए जो कुपोषित श्रेणी से अति कुपोषित श्रेणी में चले गए थे, जिनमें से मात्र 12 बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया गया था। कुपोषित से अति कुपोषित श्रेणी में पहुंचे बच्चों के बारे में सी0डी0पी0ओ0 नगर क्षेत्र रंजीत कुमार, जिनके पास रानीपुर ब्लाक का भी अतिरिक्त प्रभार है,का कारण नहीं बता पाने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए, साथ ही बैठक में उपस्थित सभी सी0डी0पी0ओ0 को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण के उपरांत सही डाटा के साथ ही बैठक में उपस्थित हो। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आर0बी0एस0के0 टीमों द्वारा ब्लाको में स्थित स्कूलों का भ्रमण कर सभी बच्चों की जांच एवं उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए रिपोर्टों के बारे में भी जानकारी ली, साथ ही समस्त सी0डी0पी0ओ0 से भी आर0बी0एस0के0 टीमों द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आर0बी0एस0के0 टीमों द्वारा किए गए कार्यों की जो भी जानकारियां बैठक के दौरान उपलब्ध कराई गई हैं, उनकी जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट दें। आर0बी0एस0के0 टीमों का पूरे साल का माइक्रो प्लान क्या होता है, इसके बारे में भी पूरी डिटेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराने को कहा।इस माह में मात्र 12 अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराने का प्रयास करें, जिससे शीघ्र ही वे बच्चे सामान्य श्रेणी में आ जाएं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक स्तरीय एवं ग्रामीण स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर ही निवास करें,इसकी लगातार मानिटरिंग करते रहें।कहीं से भी अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सी0डी0पी0ओ0 सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।