वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज , उत्तर प्रदेश
मऊ । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान डी0एफ0ओ0 श्री जी0 सी0 प्रभुभाई ने बताया कि वर्तमान सत्र में प्रदेश स्तर पर 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,जिसमें 14 करोड़ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा 21 करोड़ अन्य 25 विभागों द्वारा किया जाना है। यह कार्यक्रम दिनांक 5 जुलाई को प्रारंभ होगा, जिस दिन पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधारोपण किया जाएगा। 6 एवं 7 जुलाई को क्रमशः 2.5, 2.5 करोड़, एवं 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधारोपण किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद मऊ के लिए 28 लाख 25 हजार 130 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 11 लाख71 हजार 466 पौधे वन विभाग द्वारा रोपित किए जाएंगे।शेष 16 लाख 53 हजार 664 अन्य विभागों द्वारा रोपित किए जाएंगे।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डी0एफ0ओ0 को निर्देश दिए कि अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित करे, जो सभी संबंधित विभागाध्यक्षो से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण लक्ष्य हासिल करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करें, जिसमें प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं/विभागों के साथ ही नर्सरी से वृक्षारोपण स्थल तक पौधो को ले जाने एवं उनके रोपण की व्यवस्था आदि का पूर्ण विवरण हो। उन्होंने जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य का अधिकतम भाग 5, 6 एवं 7 जुलाई को ही हासिल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 की सफलता के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाने एवं जन सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने को कहा। जिलाधिकारी ने शैक्षणिक संस्थाओं में भी वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी समस्त छात्रों को प्रदान करने को कहा, जिससे उनको भी इस अभियान से जोड़ा जा सके। जिलाधिकारी ने वन विभाग के नियंत्रण में कंट्रोल रूम की स्थापना करने एवं उसे 24 घंटे क्रियाशील रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, डी0एफ0ओ0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सी0ओ0 सिटी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डी0सी0 मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।