दैनिक इंडिया न्यूज ,मऊ, 01 अक्टूबर 2024 |मंगलवार को विजिलेंस टीम की छापेमारी में मऊ के रौजा विद्युत उपकेंद्र से एक डेयरी को अवैध रूप से बिजली आपूर्ति करने का मामला उजागर हुआ। इस मामले में अवर अभियंता प्रेमचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि दो संविदा कर्मियों—धर्मेंद्र और अशोक—को कार्यमुक्त किया गया है।
विजिलेंस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मधुबन रौजा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से इन विद्युत कर्मियों की मिलीभगत से परसूपुर क्षेत्र में एक डेयरी को अवैध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने मौके पर छापेमारी की, जिसमें यह अनियमितता प्रमाणित हुई।
विजिलेंस की रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने इस मामले में अवर अभियंता और दोनों संविदा कर्मियों पर कार्रवाई की। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की कोई भी बिजली चोरी की घटना पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्रवाई से विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की जा रही है।