डा0 भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए खेल का भंडार

प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है प्रशिक्षण

दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

 मऊ। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि डा० भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ खेल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जनपद का एक मात्र स्टेडियम है, जहाँ पर जनपद के कोने कोने से सभी खेलों के खिलाड़ी अभ्यास हेतु नियमित रूप से आते है। स्टेडियम के खुलने का समय ग्रीष्म रितु में प्रातः 5:30 बजे से 8:30 बजे, एवं सायंकाल 4:00 बजे से 6:30 बजे तक शीत रितु में प्रातः 6:00 से 9:00 तक तथा सायंकाल 3:00 बजे से 5:30 बजे तक निर्धारित है। खेल विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनायें हैं। जिसके अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न खेलों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कालेज / कीड़ा छात्रावासों में प्रवेश तथा खेल विभाग / विभिन्न खेल संघों / एवं अन्य विभागों द्वारा आयोजित विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु तैयार कराया जाता है। उक्त प्रशिक्षण शिविरों का संचालन खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा तैनात विभागीय प्रशिक्षकों द्वारा किया जाता है। वर्तमान में स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में फुटबाल, हैण्डवाल, कुश्ती, कबड्डी, वालीबाल, हॉकी, क्रिकेट, बास्केटकाल, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, बैडमिन्टन आदि खेलों के खेल मैदान एवं अवस्थापनायें उपलब्ध है। स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में चालू वित्तीय वर्ष में फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का संचालन खेल निदेशालय, उ०प्र० द्वारा तैनात विभागीय प्रशिक्षक के द्वारा एवं हैण्डवाल, कबड्डी एवं कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का संचालन प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है, साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित खेलो इंडिया सेन्टर योजना के अन्तर्गत जनपद मऊ में हॉकी खेल का सेन्टर स्थापित है। प्रशिक्षण शिविर संचालन माह जून, 2022 से प्रारम्भ हो जायेगा। उक्त प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ी 50 रुपये पंजीकरण एवं 100 रुपये उ०प्र० खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से सम्बन्धित वार्षिक शुल्क जमा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा प्रतियोगिता भी खेल विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न राष्ट्रीय पर्वो, खेल दिवस, गाँधी जयन्ती सहित अन्य शुभ अवसरों पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही विभिन्न खेलों संघों एवं खेल निदेशालय, उ०प्र०, के समन्वय से प्रत्येक वर्ष विभिन्न खेलों की सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिकाओं की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रतिभाग हेतु टीमों / खिलाड़ियों का चयन सर्वप्रथम जिला स्तर पर तदुपरान्त मण्डल स्तर पर किया जाता है, जो उक्त प्रदेशीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी / टीमे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं।

इसके अलावा खेल विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों / मण्डलों में विभिन्न खेलों के कीड़ा छात्रावास स्थापित है। उक्त कीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रत्येक वर्ष 9 से 12 वर्ष एवं 12 से 15 तक के खिलाड़ियों को चयन किया जाता है। जिसमें खिलाड़ी को जिला / मण्डल / एवं प्रदेश स्तरीय चयन / ट्रायल्स में उत्तीर्ण होने के बाद 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग उपरान्त आयोजित अन्तिम चयन / ट्रायल्स चयनित होने के बाद छात्रावास में प्रवेश मिलता है।
खिलाड़ियों को कम उम्र से ही उचित प्रशिक्षण हेतु प्रदेश में तीन स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, लखनऊ एवं सैफई में स्थापित है। उक्त स्पोर्ट्स कालेजों में 9 से 12 वर्ष के खिलाड़ियों को कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाता है, जहाँ पर बालक/बालिकाओं को कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न खेलों में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा उचित प्रशिक्षण दिया जाता है। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *