तहसीलदार ने बप्पा की उतारी आरती, भक्तों की जुटी भीड़

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन, मऊ। नगर पंचायत के सब्जी मंडी गली में हर साल के भांति आयोजित होने वालें श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम में तहसीलदार मधुबन आनंद कुमार कन्नौजिया ने विध्न हर्ता भगवान श्रीगणेश के प्रतिमा के समक्ष विधिवत आरती पूजन कर जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान आयोजक मंडल के संजय खुटाले,सुनीता खुटाले,जैकी साहू ,विपिन मद्धेशिया ,राकेश गुप्ता,राहुल मद्धेशिया ने तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिह्न देते हुए सम्मानित किया ।कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया ने कहां कि सारे दुखो के नाशक भगवान श्रीगणेश की आरती एवं पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ यह सौभाग्य की बात है । उन्होंने आयोजन कर्ताओं की भूरि भूरि प्रसंशा कर साधुवाद ज्ञापित किया। इसके उपरांत जागरण के कलाकारों ने मेरे घर पधारों गजानंद, जय गणेश जय गणेश देवा ,विध्न हर्ता सुख कर्ता आदि भजनप्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति मय बना दिया । गणेश जी की झांकी का मंचन कर सजीव चित्रण रेखांकित कर भक्तों को तालिया बजाने पर विवश कर दिया ।उधर माता गीत के जरिए कलाकारों ने माता दुर्गा के महिमा का वर्णन कर भक्तों को माता के जयकारे लगाने को विवश कर दिया ।कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया । जहां कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अमित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन माधुरी मद्धेशिया,शंकर मद्धेशिया,बृजेश जायसवाल,इस्लाम अहमद, डा.कैलाश मौर्य, बबलू ठठेरा ,गौतम गुप्ता ,डा.रामायन यादव, डा.नासिर अली,अभिषेक मद्धेशिया,राजबहादुर सिंह, धनञ्जय पाण्डेय,दीपक सिंह, श्ववेतांक वर्मा, विवेक मद्धेशिया आदि रहें। 

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *