त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन हेतु समय सारणी जारी

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज , उत्तर प्रदेश

मऊ । जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)श्री अरुण कुमार ने बताया कि जनपद मऊ के ग्राम पंचायत के सदस्य एवं प्रधान के रिक्त पदों/स्थानों,जो माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित ना हो, उन पर उप निर्वाचन की समय सारणी जारी कर दी गई है। जारी की गई समय सारणी के अनुसार नामनिर्देशन हेतु पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि व समय 20 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जाँच की तिथि व समय 21 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नाम वापसी की तिथि व समय 22 जुलाई पूर्वाहन 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक,उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन दिनांक 22 जुलाई को अपरान्ह 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान दिनांक 4 अगस्त को सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक एवं मतगणना का कार्य दिनांक 5 अगस्त 2022 को प्रातः 8:00 से कार्य समाप्ति तक की जाएगी। नामांकन पत्रों की बिक्री दिनांक 16 जुलाई 2022 से की जाएगी।उक्त उप निर्वाचन में नामांकन पत्र के दाखिल करने, इनकी जांच करने व उम्मीदवारी वापस लेने,चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। समय सारणी के मध्य पढ़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। ज्ञातव्य है कि विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत क्यामपुर में प्रधान का पद रिक्त है जो कि अनारक्षित श्रेणी का है एवं विकासखंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत जगदीपुर में सदस्य ग्राम पंचायत का पद रिक्त है, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।इन पदों हेतु उप निर्वाचन होना है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *