
दैनिक इंडिया न्यूज़ पंकज झा
गाजीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह द्वारा चौकी रजागंज से पहले मन्दिर के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर दौरानें चेकिंग अभियुक्तागण 1. मिथुन कुमार पुत्र बल्लू बिन्द निवासी प्रहलादपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली 2. मुराली कुमार उर्फ इन्दल बिन्द पुत्र मन्नू बिन्द नि0 प्रहलादपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली , 3. विजय कुमार पुत्र मुराली बिन्द नि0 ओदरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया इनके पास से पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे 09 राशि गोवंश बछड़े ,01 अदद बोलेरो मैक्स पिकअप नं0 UP67BT4228 ,01 अदद स्कार्पियो नं0 UP15AU8983 बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 239/2025 धारा 3/5A/5B/8 गौहत्या निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता निवारण अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है ।