दंगाइयों पर चलेगी बुलेट ट्रेन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोमतीनगर थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

दैनिक इंडिया न्यूज़ 1 अगस्त 2024 लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार, 31 जुलाई को हुई अत्यधिक भारी बारिश ने पूरे शहर में अफरातफरी मचा दी। विधानसभा के अंदर तक पानी पहुँच गया, जिससे आम नागरिक और अधिकारी सभी प्रभावित हुए। गोमतीनगर में बारिश का पानी भर जाने से कई युवक इसका आनंद लेने पहुंचे, लेकिन एक शर्मनाक घटना ने राजधानी को हिला दिया।

होटल ताज के पास, कुछ युवकों ने बाइक पर गुजर रहे एक युवक और युवती को निशाना बनाया और बारिश का पानी उनके ऊपर डालने लगे। इस हरकत के कारण पीछे बैठी युवती बाइक से गिर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामला पहुँच गया। मुख्यमंत्री योगी ने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। स्थानीय थाने की पुलिस चौकी पर भी गाज गिरी और पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया।

सदन में इस घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “हमारी सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे थाने के अधिकारियों को हटा दिया गया है। अपराधियों के नाम पवन यादव और मो. अरबाज हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “दंगाइयों पर सद्भावना एक्सप्रेस नहीं दौड़ेगी, इन पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन।” उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का गैरकानूनी कार्य करने वालों को कानून के तहत कठोर सजा मिलेगी।

इस घटना के बाद, पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है। इनकी पहचान वायरल वीडियो और गाड़ियों के नंबरों के आधार पर की गई है। मुख्यमंत्री योगी के आदेशानुसार पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई की है, जिससे साफ होता है कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगी। मुख्यमंत्री ने पीड़िता को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार लोगों के नाम निम्नलिखित हैं:

  1. पवन यादव (बड़ी जुगौली, गोमतीनगर)
  2. सुनील कुमार बारी (बड़ी जुगौली, गोमतीनगर)
  3. मो. अरबाज (विनीतखंड)
  4. विराज साहू (विनीतखंड)
  5. अर्जुन अग्रहरि (विनयखंड)
  6. रतन गुप्ता (विनयखंड)
  7. अमन गुप्ता (विज्ञानखंड)
  8. अनिल कुमार (बदोसराय, बाराबंकी)
  9. प्रियांशु शर्मा (अजगैन, उन्नाव)
  10. आशीष सिंह (कल्याणपुर)
  11. विकास भंडारी (कल्याणपुर)
  12. मनीष कुमार (प्रयाग नारायण रोड, हजरतगंज)
  13. अभिषेक तिवारी (प्रयाग नारायण रोड, हजरतगंज)
  14. कृष्णकांत (गोमतीनगर विस्तार)
  15. जय किशन (खरगापुर)
  16. अभिषेक कुमार (खरगापुर)

कुल मिलाकर 16 लोगों के नाम हैं जो गिरफ्तार किए गए हैं। बाकी लोगों को अभी पुलिस तलाश कर रही है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *