नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वन्यजीव सप्ताह 2024 का आयोजन

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 02 अक्टूबर 2024।नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ में वन्यजीव सप्ताह 2024 के तहत वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार शर्मा ने सारस बाड़े के सामने स्कूली बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में प्राणी उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा सहित उद्यान के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने स्कूली बच्चों की वन्यजीव संरक्षण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि निदेशक अदिति शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। उन्होंने वन्यजीव अंगीकरण करने वाले संस्थानों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस संरक्षण प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्रधान मुख्य संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी वर्षों में अधिक से अधिक संस्थाएं वन्यजीव अंगीकरण से जुड़ेंगी, जिससे संरक्षण प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उल्लेखनीय था कि सफेद बाघिन को अंगीकरण करने वाली केनरा बैंक और लेपर्ड कैट को अंगीकरण करने वाली श्रीमती सुनैना ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। वहीं, श्रीमती रश्मि ने कछुआ अंगीकरण किया।

उपनिदेशक उत्कर्ष शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। स्कूली बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें वन्यजीव संरक्षण पर केंद्रित थीम रखी गई। विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह और सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में निदेशक अदिति शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए बड़ी संस्थाओं और लोगों से अपील की कि वे वन्यजीव अंगीकरण में अपना योगदान दें। उन्होंने घोषणा की कि इस तरह का कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।


Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *