वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इनडिया न्यूज
मऊ । अधिकारी/प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 शासन श्री मुकेश कुमार मेश्राम जी एवं जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा कलेक्ट्रट सभाकक्ष में जूम लिंक के माध्यम से जनपद की समस्त आशा, आंगनवाड़ी, ए0एन0एम0, पंचायत सचिव, लेखपालो एवं सभी एम0ओ0आई0सी0 को कोविड-19 वैक्सिनेशन, बचाव, इलाज एवं रोकथाम के विषय में संवाद स्थापित किया गया।
उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कोरोना से लड़ाई अभी खत्म नही हुई है। इसलिए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अवश्य करे। उन्होने कहा कि यह वायरस अधिक से अधिक लोगो को संक्रमित कर रहा है केवल बचाव ही इसका उचित इलाज है, इसलिए मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करे। उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति के पास सेनेटाइजर नही है वह साबुन के घोल बनाकर उसका उपयोग सेनेटाइजर के रूप में कर सकते है। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर जिस व्यक्ति को बुखार एवं खासी है ऐसे व्यक्ति का चिन्हांकन करे एवं उसकी सैम्पलिंग अवश्य कराये। इसके अतिरिक्त निर्देश दिया कि डोर टू डोर जाकर ऐसे व्यक्ति का चिन्हांकन करे जिसको प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका नही लगा है। ऐसे व्यक्ति को प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका अवश्य लगवाये। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति को कोविड-19 का टीका का दोनो डोज लग चुका है उनको किसी प्रकार का खतरा नही है। यह वैक्सिन एक रक्षा कवच प्रदान करती है शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है। इसलिए कोविड-19 वैक्सिन अवश्य लगवाये। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी द्वारा आशा आंगनवाडी कार्यकत्री को निर्देश दिया गया कि गंभीर विमारी बीमारी वाले व्यक्ति एवं बृद्ध व्यक्ति को कोविड-19 वायरस के बारें में जागरूक करे, जिनको वैक्सिन नही लगी है वह वैक्सिन लगवा ले एवं इनको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दे।
जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा जूम लिंक के माध्यम से बताया गया कि कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रगति जिस क्षेत्र में कम है उस क्षेत्र का चिन्हाकन कर लिया गया है एवं टीम भेजकर जिन व्यक्तियो को टीका नही है लगा है उनको टीका लगवाया जा रहा है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि ऐसे सभी व्यक्ति का चिन्हांकन करे जिनको कोविड-19 का टीका नही लगा है। उनका चिन्हांकन करने के उपरान्त उनको वैक्सिन अवश्य लगवायें जिससे जनपद शतप्रतिशत वैक्सिनेटेड हो सके। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निगरानी समिति सक्रिय रहे एवं कोई भी व्यक्ति किसी अन्य प्रदेश से आता है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड़-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले में दवाईयां, वैक्सीन एवं अन्य संशाधन प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अतः घबराने की जरूरत नही है।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।