पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी: सीएम योगी

कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना से प्रभावित परिवारों से बोले मुख्यमंत्री, निश्चिंत रहें, खुश होकर घर जाएं

दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ, 16 जुलाई 2024।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पंतनगर, इंद्रप्रस्थनगर और रहीमनगर के निवासियों को भ्रामक खबरों से राहत दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि फ्लड प्लेन जोन में निजी मकानों पर लाल निशान लगाने का कोई औचित्य नहीं है, और ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी। इस मुद्दे को लेकर दैनिक इंडिया न्यूज़ ने व्यापक कवरेज दी थी, जिससे स्थानीय जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंची।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलें और उनका भय व भ्रम दूर करें। इसके साथ ही, उन्होंने जनसुविधाओं के विकास के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “फ्लड प्लेन जोन में निजी भूमि भी शामिल है, लेकिन निजी भूमि को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव है। निजी भवनों के ध्वस्तीकरण का भी कोई विषय विचाराधीन नहीं है।”

उन्होंने बताया कि फ्लड प्लेन जोन चिन्हांकन के दौरान भवन निर्माणों पर लगाए गए संकेतों से आम जनता में भय और भ्रम फैला है, जिसका कोई औचित्य नहीं था। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि रिवर बेड विकसित करने में यदि किसी निजी भूमि पर बना भवन आता है, तो उसे प्रमाणित स्वामित्व के आधार पर समुचित मुआवजा देकर ही अधिग्रहीत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री से मिलकर प्रभावित परिवारों के चेहरे खिले और उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए ‘योगी हैं तो यकीन है’ के नारे लगाए। दैनिक इंडिया न्यूज़ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और पीड़ित लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहा।

दैनिक इंडिया न्यूज़ की भूमिका

दैनिक इंडिया न्यूज़ के माध्यम से जो निवेदन यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाया, उसका मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। इसके लिए दैनिक इंडिया न्यूज़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से स्वागत और धन्यवाद करता है, जिन्होंने इन परिवारों को शांत और निश्चिंत होने का आदेश दिया। दैनिक इंडिया न्यूज़ ने हमेशा स्थानीय समस्याओं और जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाया है, जिससे सरकार और प्रशासन का ध्यान इन मुद्दों पर गया है।

कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना

कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त और पुनर्जीवित करने के संबंध में सिंचाई विभाग ने एनजीटी के आदेशों के तहत नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया है। नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा (NMCG) की अधिसूचना-2016 के तहत यह कार्यवाही की जा रही है।

फ्लड प्लेन जोन में चिन्हित भूमि में पहला, नदी तल और दूसरा फ्लड प्लेन जोन शामिल है। रिवर बेड लगभग 35 मीटर चौड़ाई में और फ्लड प्लेन जोन नदी किनारे से 50 मीटर तक सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है। इस चिन्हांकन को लेकर कई मिथ्या तथ्य प्रचारित किए गए, जिससे स्थानीय जनता में भय और भ्रम का माहौल था।

दैनिक इंडिया न्यूज़ लगातार इन पीड़ित लोगों की आवाज बनकर खड़ा रहा और आज मुख्यमंत्री के आदेश से लोगों में विश्वास और संतोष बढ़ा है। दैनिक इंडिया न्यूज़ का लक्ष्य हमेशा से ही जनता की समस्याओं को उजागर करना और उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाना रहा है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *