दैनिक इण्डिया न्यूज़, लखनऊ।19 जनवरी 1990 का दिन कश्मीरी हिन्दुओ के इतिहास में एक काला अध्याय बनकर दर्ज है। इस दिन कश्मीरी पंडितों/ हिन्दुओ को अपने ही घरों से निष्कासित कर दिया गया था। आज तक इस दिन को आधिकारिक रूप से जनसंहार (Genocide) के रूप में मान्यता नहीं दी गई है।
19 जनवरी 2025 को पानुन कश्मीर लखनऊ ने इस त्रासदी की स्मृति में तथा दिवंगत हुए ज्ञात,अज्ञात हिन्दुओ के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करने हेतू डॉ. एस.सी. रॉय पार्क, महानगर, लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सांय 7:00 बजे महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के सचिव जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रवि कचरू, सचिव, पनुन कश्मीर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रभाकर नागु, रोहित चंद्रा, प्रकाश कौल, गुलाब सिंह,सुनील शंखधर, गिरीश चन्द्र जोशी, संजीव पांडे , शरद श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या मे वारियर्स डिफेंस एकेडमी के छात्र,अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस श्रद्धांजलि सभा में सभी ने उन लाखों कश्मीरी पंडितों के दुख और बलिदान को याद किया, जो अपने ही देश में शरणार्थी बनने को विवश हुए। वक्ताओं ने इस दिन को आधिकारिक रूप से जनसंहार घोषित करने की मांग की और इस त्रासदी से जुड़े तथ्यों को सामने लाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे इस सत्य को सामने लाने और न्याय प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।