दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। हमारे देश में ज्यादातर लोगों का व्यवसाय अब भी खेती है। तकनीकी के इतने विकास के बाद भी ज्यादातर किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में कई बार होने वाली अचानक बारिश, सूखा,तूफान या अन्य किसी तरह की प्राकृतिक आपदा से फसलों के खराब होने का खतरा बना रहता है। इसका पूरा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है। इन्हें अनिश्चितताओं के कारण होने वाले वित्तीय नुकसानों से किसानों को बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है । जो इस स्थिति में उनको वित्तीय सहायता प्रदान करती है। कृषि प्रबंधक आशीष पाण्डेय ने बताया कि
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मऊ जनपद में धान की फ़सल अधिसूचित है। सभी K.C.C. धारक कृषक अपनी बैंक शाखा से एवं गैर ऋणी कृषक जनसेवा केंद्रों के माध्यम से 31 जुलाई तक फसल बीमा करवा सकते है। इस बार फसल बीमा का प्रीमियम शासन द्वारा 1524 रु. प्रति हे. तथा बीमित धनराशि 76,200 रु./ हे. निर्धारित है।