मोहनलालगंज लखनऊ
उदय राज
डी डी इंडिया न्यूज
नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगल हॉस्पिटल के चिकित्स कों पर गलत तरीके से ऑपरेशन किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई बताते चलें रमेश कुमार पुत्र स्व0 जगन्नाथ वार्ड कटरा नगर पंचायत नगराम का निवासी है जो पहले से मंगल हॉस्पिटल में कार्य करता था। अचानक बीमार होने पर उसी हॉस्पिटल में इलाज कराने लगा डॉक्टरों ने बताया कि पित्ताशय में पथरी है। जिसको ऑपरेशन कर बाहर निकाला जा सकता है। रमेश कुमार ने 27 फरवरी 2021 को पथरी का ऑपरेशन कराया। जिसमें डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आई। ऑपरेशन के दौरान रमेश के पित्ताशय की नस कट जाने के कारण लीवर के साथ पित्त पेट में भरने लगा। रमेश की हालत दिन पर दिन बिगड़ती गई स्थिति गंभीर होने पर तेलीबाग स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया हालत में सुधार न होने पर रमेश को पीजीआई हॉस्पिटल भेज दिया गया जहां अभी तक 6 से 7 लाख रुपए खर्च हो चुका है। अभी भी इलाज चल रहा है। पीजीआई के डॉक्टरों ने बताया कि यदि ईआरसीपी से सही ना हुआ तो दोबारा ऑपरेशन होगा जिसमें काफी रुपए खर्च होगा। रमेश की आर्थिक स्थिति दैनीय हो जाने के कारण परिवार भुखमरी की हालत में आ गया है। लेकिन मंगल हॉस्पिटल के चिकित्सकों या संचालक द्वारा किसी तरह की मदद नहीं की गई। पीड़ित ने हताश होकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई इस संबंध में जब मंगलम हॉस्पिटल संचालक बृजेश सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नही उठा। डॉक्टर आशीष वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लिखित में उनको जवाब दिया जा रहा है। वही जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ से बात की गई तो उन्होंने बताया की ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। शिकायती पत्र दिया गया है तो जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।