धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। कोतवाली मधुबन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से छह वारंटी गिरफ्तार किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन पर थाना प्रभारी अब्दुल वहीद के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को जिला बदर, गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त और वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ का अभियान चलाया। विभिन्न गांवों से न्यायालयों में वांछित चल रहे छह की संख्या में वारंटी को पुलिस ने दबिश से दबोच लिया। फिलहाल सभी को चालान भेजा गया है। पुलिसिया कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है। उसी क्रम में मधुबन पुलिस द्वारा कुल 06 क्रमशः मैनेजर यादव पुत्र निहुर निवासी सिसवा छावनी थाना मधुबन जनपद मऊ लक्ष्मीना पुत्री बद्री निवासी सिसवा जीतू पुत्र बद्री निवासी सिसवा बेचू पुत्र बद्री निवासी सिसवा संतोष राय पुत्र श्याम बिहारी निवासी सूरजपुर धन मतिया देवी पत्नी मैनेजर यादव निवासी सूरजपुर थाना मधुबन को पुलिस ने धर दबोचा। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अब्दुल वहीद, उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा,कांस्टेबल प्रवेश कुमार,कांस्टेबल जयप्रकाश,कांस्टेबल अजीत तिवारी,महिला कांस्टेबल प्रिया मिश्रा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
2023-04-19