दीपक सिंह/डीडी इंडिया न्यूज
मऊ । पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा थाना मुहम्दाबाद पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा इसके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया
समस्त थानों पर पड़े प्रार्थना पत्रों की संख्या , थाना चिरैयाकोट में कुल 05 प्रार्थना पत्र पड़े, 01 निस्तारित, थाना दक्षिणटोला में कुल 02 प्रार्थना पत्र पड़े निस्तारित एक का भी नहीं, थाना दोहरीघाट में कुल 04 प्रार्थना पत्र पड़े 01 निस्तारित, थाना घोसी में कुल 17 प्रार्थना पत्र पड़े, 02 निस्तारित, थाना हलधर पुर में कुल 15 प्रार्थना पत्र पड़े, 02 निस्तारित, थाना कोपागंज में कुल 05 प्रार्थना पत्र पड़े निस्तारित एक का भी नहीं, थाना मधुबन में कुल 10 प्रार्थना पत्र पड़े 01 निस्तारित, थाना मुहम्दावाद में कुल 11 प्रार्थना पत्र पड़े 01 निस्तारित, थाना रानीपुर में कुल 03 प्रार्थना पत्र पड़े निस्तारित एक का भी नहीं, थाना सरायलखंसी में कुल 14 प्रार्थना पत्र पड़े 02 निस्तारित, थाना रामपुर में कुल 02 प्रार्थना पत्र पड़े निस्तारित एक का भी नहीं, साथ ही साथ अन्य प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीमें रवाना की गईं ।