डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक कर सर्वप्रथम नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम द्वारा कोविड-19 हॉस्पिटल, आइसोलेशन बेड,ऑक्सीजन प्लाण्ट,ऑक्सीजन कन्संन्ट्रेटर सहित अन्य सम्बन्धित बिंदुओं के बारें में जानकारी ली गयी। नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी ऑक्सीजन कसंट्रेटर को सक्रिय रखने के सख्त निर्देश दिये गए। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गए कि जितने पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। उनको प्रथम डोज,द्वितीय डोज एवं जिनको एक भी डोज का टीका नही लगा है उसकी जानकारी रखे। इसके उपरान्त यह भी निर्देश दिया गया कि निगरानी समिति के माध्यम से जितने भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिल रहे है उनमे से कितने दूसरे राज्य से आये है इसकी भी जानकारी रखें। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति के पास सेनेटाइजर नही है वह साबुन के घोल बनाकर उसका उपयोग सेनेटाइजर के रूप में कर सकते है। नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को शत-प्रतिशत प्रथम डोज एवं 75 प्रतिशत व्यक्तियों को द्वितीय डोज़ जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा समस्त निगरानी समितियों को मोबाइल फ़ोन पर एक लिंक के माध्यम से कोविड-19 से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराने के एवं आम नागरिक को जागरूक करने के भी निर्देश दिये। इसमें जो भी निगरानी समिति उत्कृष्ट कार्य करेगी उनको पुरस्कृत करने के लिए कहा। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा कोविड-19 से जिस व्यक्ति की मृत्यु होती है। उसकी डेथ आडिट कराने एवं प्रत्येक कोविड पॉजिटिव व्यक्तियो को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा ठण्ड के दृष्टिगत रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था तथा चिन्हित स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गए। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से निराश्रित गोवंश के बारे में जानकारी ली गयी एवं उनके कार्य में काफी लापरवाही मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गईं।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अरूण कुमार,मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।