फैजुल्लागंज में शुरु हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

विधायक की उपस्थिति में स्वास्थ्यमंत्री ने किया लोकार्पण

उदय राज
डी डी इंडिया न्यूज

लखनऊ,

28 दिसम्बर। लखनऊ उत्तर विधानसभा अन्तर्गत फैजुल्लागंज के दाउदनगर में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण हुआ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा की उपस्थित में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किये गये हैं। राजधानी में डेंगू समेत संक्रामक बीमारियों का प्रकोप इसी क्षेत्र में सर्वाधिक होता था जिस पर कार्ययोजना बनाकर प्रभावी नियंत्रण किया गया है।

इसके पूर्व समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि 2017 से पहले फैजुल्लागंज अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र हुआ करता था। यहां न पक्की सड़कें थी, न ही जल आपूर्ति और निकासी की समुचित सुविधा थी, बाढ़ और महामारियों का प्रकोप औसतन हर वर्ष रहता था।

भाजपा सरकार पिछले पांच वर्षों में फैजुल्लागंज क्षेत्र में बहुआयामी विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया है और फैजुल्लागंज के चारों वार्डों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक बड़े अस्पताल का निर्माण भी पूरा होगा जो क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएगा।

लोकार्पण के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राम शरण सिंह, मण्डल अध्यक्ष लुवकुश त्रिवेदी, पार्षद जगलाल यादव, पार्षद प्रदीप शुक्ला, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, पार्षद अमित मौर्या, पार्षद कुमकुम राजपूत, किशोर प्रजापति, प्रमोद चतुर्वेदी, दीपक मिश्रा, राम किशोर लोधी, राजीव मेहरोत्रा, संजय तिवारी, एमके सिंह, आलोक बाजपेयी, श्याम किशोर शुक्ला, शैलेन्द्र मौर्या, मुन्ना रावत, सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी, रवि गांधी, राघव सिंह, आकाश सिंह, नैमिष शर्मा, राधे लाल निषाद, राघव राम तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज अग्रवाल, डिप्टी सीएओ डा0 एपी सिंह, डा0 कुलदीप सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।।।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *