आबादी की ओर बढ़ा पानी,रामपुर के तीन परिवार राहत शिविर में
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित ढाब क्षेत्र में बाढ़ का पानी अब बस्तियों व खेतों की ओर बढ़ने लगा है।बाढ़ से मक्का व हरे चारे की फसलों के साथ ही सब्जियों की खेतों में पानी भरने लगा है जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। शनिवार को क्षेत्र के रामपुर की अनुसूचित बस्ती के रहने वाले गुलाब, लालजी एवं गुल्लू के घर चारों ओर से पानी से घिर गये।मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुरेखा वर्मा ने तीनो परिवार के सदस्यों एवं उनकी 9 पालतू बकरियों को प्राथमिक विद्यालय रामपुर में बनाए गए राहत शिविर में रहने की व्यवस्था करायी पशुचिकित्साधिकारी डा. आर ए चौधरी ने बताया कि रामपुर के ही संजय यादव व विजय कुमार का घर भी बाढ़ की चपेट में है। उन लोगों से भी राहत शिविर में पहुंचने को कहा गया लेकिन उनकी डेढ़ दर्जन भैंसों और गायों के चलते ये लोग देर शाम तक राहत शिविर में नहीं पहुंच सके थे। वहीं सीडीओ के निर्देश पर बाढ़ के समय पशुओं को एचएस रोग से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से 214 पशुओं का टीका करण और डिवर्मिंग कराया गया। उपजिलाधिकारी सदर अमित कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मियों की टीम क्षेत्र की समस्यायों को संकलित कर रही है साथ ही राहत व बचाव कार्य जोरों पर है।