हरिओम त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
तिनहरी , मऊ । जीवन के रंग मंच पर अपना कर्तव्य निभाते हुए अमिट छाप छोड़ के हमारे बड़े भैया , हृदय प्रिय श्री राम नारायण तिवारी (मुनमुन भैया)पुत्र श्री मंगलदेव तिवारी ग्राम तिनहरी सारा आकाश जीतने पंचतत्व में विलीन हो गए
मुनमुन भैया , एक ऐसा व्यक्तित्व जो रोते हुवे को भी हँसा दे।हमेशा मुस्कुराते हुवे मिलने वाले भैया जीवन भर के लिए रोता छोड़ गए।
मुनमुन भैया कई विषयों के मर्मज्ञ थे ।अपने प्रारंभिक समय में भैया प्रयागराज में कैरियर एवँ अपेक्स कोचिंग में आई आई टी , सी पी एम टी के बच्चों को शिक्षा देते थे। वर्तमान समय में राम नारायण भैया माँ वैष्णव शिक्षण संस्थान मझवारा जनपद मऊ में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थे।
मेरी उंगली पकड़ के रामलीला के मंच पर अभिनय सिखाने वाले मेरे भैया आज स्वयं जीवन के रंगमंच पर अपना झंडा फहराते हुवे हम सब को इस मृत्युलोक में अकेला छोड़कर चिर निद्रा को प्राप्त हो गए।
विधना तेरे लेख किसी के समझ न आते हैं।
एक ऐसा दुख जो शब्दों में बयाँ नहीं हो सकता। भैया जो मेरे लिए एक मित्र , भाई , पिता , मार्गदर्शक और इन सबसे भी बढ़कर थे।
आज प्रभु के यहां भी रौनक होगी हमारे गाँव (तिनहरी)को रोशन करने वाला एक सितारा प्रभु के रोशनी में जो विलीन हो गया।
आपने जीवन भर न मिटने वाला दर्द दे दिया “मुनमुन भैया” (रामनारायण तिवारी)।
प्रभु ऐसी पुण्य एवँ दिव्य आत्मा को अपनें श्री चरणों में आश्रय दें एवँ इस पहाड़ जैसे दुख को परिवार एवँ क्षेत्र को सहने का सम्बल प्रदान करें।
मुनमुन भैया आप हमारी स्मृति में सदा के लिए अमर हैं।
ॐ शान्ति शान्ति शान्ति ॐ