बुनियादी सुविधाओं से वंचित वार्ड नम्बर दस

ब्यूरो डेस्क / डी डी इंडिया न्यूज

मऊ । नगर पंचायत मधुबन अपने अस्तित्व में आने के चार साल बाद भी विकाश से अछूता है । इस वार्ड में पेयजल, सीसी रोड, नाली निर्माण , विद्युतीकरण आदि बुनियादी सुविधाएं नगर पंचायत के संवेदनहीनता के चलते नहीं हो सका है । जिससे इस वार्ड के लोगों को तरह – तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि इस वार्ड के मुख्य सड़क के पांती को जाने वाले मार्ग पर बने गड्ढों में हर साल जल जमाव होने से आवागमन बाधित रहता है। वहीं नालियों की समय – समय पर सफाई नहीं होने के चलते यह बजबजाती नजर आ रही है जिससे इसमें से निकलने वाली दुर्गंध के कारण संक्रामक बिमारियों के फैलने के आसार ब्यक्त किये जा रहे हैं। बावजूद नगर पंचायत संवेदनहीन बना हुआ है। वहीं इस वार्ड के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष अपने चुनाव के दौरान  बुनियादी सुविधाओं को देनें का वादा किया था । जिस पर वह खरे उतरते नजर नहीं आ रहे हैं । साथ ही नगर पंचायत से इस वार्ड की सफाई करने के लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ चिन्हित स्थानों को छोड़कर शेष स्थानों की सफाई व्यवस्था रामभरोसे है। साथ ही इस वार्ड के लोगों का कहना है कि अगर नगर पंचायत इन समस्याओं के तरफ ध्यान नहीं दिया तो हंम उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को विवश होंगे। इस सम्बन्ध में इओ मुकेश कुमार का कहना है कि सफाईकर्मियों को सफाई करने के निर्देश दिये गये हैं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रक्रिया की गई है ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *