दैनिक इंडिया न्यूज/हरदोई – जनपद हरदोई में स्वास्थ्य सेवायें बीते कुछ माह से सन्तोष्जनक चल रही है। ऐसे में समाप्त हो रहे वर्ष के अन्तिम दिन जनपद के काफी लोगों के द्वारा इस बाबत पूछने पर सभी के जवाब में एम्बुलेंस सेवाओं के प्रति बेहद सकारात्मक जवाब मिला। एम्बुलेंस की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये एम्बुलेंस से सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक अमित मिश्रा, आपरेशन मैनेजर अमित सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक विकास सिंह व ई0एम0ई0 नीतिन सिंह के प्रयासों व नि-स्वार्थ भाव से सेवा के सापेक्ष ही सम्भव हो सका है। पूर्व वर्षो की तुलना में इस वर्ष एम्बुलेंस सेवायें काफी बेहतर रहीं।
ई0एम0ई0 नीतिन सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष जनपद को तीन नई एम्बुलेंस की सौगत मिली है। साथ हरदोई में ही तीन जिलों हरदोई, शहजहांपुर, लखीमपुर का कार्य कुशलता हेतु संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया गया है। जिससे प्रत्येक मरीजों को एम्बुलेंस के ई0एम0टी0 के द्वारा अस्पताल ले जाते समय आवश्यक प्राथमिक उपचार व शासन से मिलने वाली हर सेवाओं का पहुंचाया जा सके। प्रत्येक दिन जनपद के प्रत्येक एम्बुलेंस के अधिकारियों का प्रयास रहता है कि बेहतर से बेहतर सेवा व ससमय मरीजों को दी जा सके।
2023-12-31