
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन की महत्वपूर्ण बैठक ब्रजेश पाठक उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व फाउण्डेशन अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आगामी 16 अगस्त 2023 को अटल जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा को विस्तृत स्वरूप मे उनके महान कद के सापेक्ष आयोजन हेतू विचार-विमर्श उपरांत समस्त उपस्थित आमंत्रित व कार्यकारणी पदाधिकारीगण, सदस्यगणों को निर्धारित दायित्वों से अवगत कराया। सभी उपस्थित फाउण्डेशन सदस्यों ने आयोजन की सफलता हेतू सहयोग व जनसहभागिता के लिए अथक प्रयास करेंगे। कार्यक्रम मे भजन संध्या व श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतू बड़ी संख्या मे प्रदेश भर से आम व खास उनके प्रशंसक व परिजन उपस्थित रहेंगे। सभा मे योगेश शुक्ल विधायक, रामचंद्र प्रधान व विंध्यवासिनी विधानपरिषद सदस्य, जे पी सिंह संयुक्त सचिव, अनुराग मिश्र अन्नू,सभासद, रमेश तूफानी,मनीष,राघवेन्द्र त्रिपाठी, डा बी एन सिंह ,सूर्य कुमार शुक्ल बड़ी संख्या मे लखनऊ के गणमान्य जन उपस्थित रहे।