चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं के हौसले मतदान के प्रति रहे बुलंद ।
ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ , उत्तर प्रदेश ।नगर निकाय चुनाव गुरुवार को अपनें निर्धारित समय सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया । जिसमें अध्यक्ष पद के कुल 12 उम्मीदवार व सभासद पद के 86 उम्मीदवार अपनें – अपनें भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे । उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करनें के लिए मतदाताओं नें सुबह से ही चिलचिलाती धूप में लाइनों में लगकर अपनें अपनें मताधिकार का प्रयोग कर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसल ईवीएम में बंद कर दिया । इस तरह कुल 66.80 प्रतिशत मतदान नगर पंचायत मधुबन में रिकार्ड किया गया । मतदाताओं में अपनें अपनें मत का प्रयोग करनें की होड़ सी लगी रही । वहीं इस लोकतंत्र के महापर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर एस डी एम मधुबन मनोज कुमार तिवारी , सीओ अभय सिंह भारी पुलिस बल के साथ चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाये हुए थे ।