भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब एक बूथ पर अधिकतम 1500 होंगे मतदाता
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में जारी नए दिशा निर्देशों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थल को अधिकतम 1500 वोटरो पर संभाजन का निर्देश दिया है। पहले एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता हो सकते थे। इसके लिए जिले में 4 अगस्त से कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील की कि प्रत्येक बूथ पर अपने एक बी0एल0ए0 की तैनाती अवश्य करें,जिससे इस कार्य को बी0एल0ओ0 सही ढंग से पूर्ण कर सके। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि बूथ संभाजन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो। मतदाता के घर से बूथ की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयोग ने यह भी कहा है कि किसी केंद्र पर दो बूथ है तो 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के रूप में समायोजित करने की कोशिश की जाए, ताकि बूथों की संख्या कम हो सके। किसी बूथ पर अगर 500 मतदाता है तो दूसरे अन्य बूथ से जोड़ने की कोशिश हो, लेकिन यह जरूर ध्यान रखा जाए कि इससे मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। जिला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 1960 बूथ हैं जिनमें संभाजन के उपरांत 199 कम होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से मतदेय स्थलों के संभाजन के दौरान आपत्तियों को समय से उपलब्ध कराने को कहा, जिससे उनका समय से निस्तारण हो सके। उन्होंने मतदाता सूची हेतु आधार नंबर एकत्रीकरण में भी सहयोग करने को कहा जिससे मतदाता सूची को ज्यादा से ज्यादा शुद्ध एवं सही किया जा सके। जिलाधिकारी ने इस कार्य में लोगों को जागरूक कर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से 21 अगस्त को आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु प्रत्येक बूथों पर लगने वाले विशेष कैंपों में भाग लेकर अपने आधार नंबर उपलब्ध कराने की भी अपील की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।