डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने सभी विभागों से विभाग बार कार्यों की जानकारी ली एवं उनके विभाग के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।इस दौरान सभी विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारियों एवं उनकी प्रगति रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्री जी ने कहा कि सभी अधिकारी लोक सेवक बनकर काम करें,अपनी जनता की भलाई के लिए अपने पद का प्रयोग करें। हर विभाग उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें,जिससे जनता में जागरूकता फैले और वह अपने अधिकारों को जाने।प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने पंपलेट छपवा कर ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से सहयोग लेने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग एक परिवार की तरह मिलकर काम करें, अगर कहीं कोई दिक्कत आती है तो सूचित करें,उसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी को जनता की शिकायतें सुनने एवं उसका निस्तारण करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने के सुझाव दिए एवं उस पर अमल लाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने सभी विभागों से अब तक लंबित सभी मामलों के यथा शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नीचे कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पूरे विभाग के साथ ही सरकार की भी छवि धूमिल होती है। अतः निचले स्तर पर कार्य कर रहे जो भी कर्मचारी गलत पाए जाएं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में ही निवास करने को कहा जिससे वह अपने कार्य क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर जनता की शिकायतों को तत्काल निस्तारण कर सकें। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से जनपद में कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान सभी अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।