वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज
मऊ । विकासखंड फतेहपुर मंडाव के ग्रामसभा गुरुम्हा के निवासी अशोक कुमार मल्ल पुत्र रामनाथ मल्ल ने ग्रामप्रधान अनिल राजभर के द्वारा मनरेगा कार्यों में अनियमितता किए जाने की लगभग 8 बिंदुओं की शिकायत लोकपाल कार्यालय को किया था जिसके क्रम में लोकपाल विनीता पांडेय ने फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के सहयोगी कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर एक- एक कर सभी बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण किया l संबंधित कार्यों पर किए गए मनरेगा मजदूरों एवं ग्राम वासियों का बयान लिया गया। शिकायती बिंदुओं में दो अमृत सरोवर, दो निजी पोखरी, दो इंटरलॉकिंग एवं पशु सेड की शिकायत की गई थी ।कुछ अभिलेख ही मौके पर प्राप्त कराए गए शेष अभिलेखों के लिए अति शीघ्र कार्यालय को प्राप्त कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्राम वासियों से निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित को चेताया कि मनरेगा योजना ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
2023-05-18