मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति एवं शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

सभी अधिकारियो को गोद लिए आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की समीक्षा एवं शिक्षा विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 44 जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पांच जनप्रतिनिधियों को तीन-तीन आंगनवाड़ी केंद्र को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाने हेतु को गोद दिया गया है। जिसमें से 22 अधिकारियों की निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराई गई है। शेष 22 अधिकारियों की निरीक्षण आख्या अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने 22 जनपद स्तरीय अधिकारियों को जिन्होंने अभी तक अपनी निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नहीं की है उन्हें 3 दिन के अंदर निरीक्षण कर उसकी जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सैम/मैम व अल्प वजन के बच्चों के चिन्हांकन में विकासखंड रतनपुरा एवं मुहम्दाबाद गोहाना की स्थिति खराब होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ को गांव में भ्रमण कर बच्चों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एन0आर0सी0 में भर्ती कराने हेतु चिन्हित कुल 28 बच्चों के सापेक्ष माह अगस्त में 23 बच्चों को भर्ती कराया गया। पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों के वजन की स्थिति में विकासखंड फतेहपुर मंडाव एवं रानीपुर की स्थिति काफी खराब होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने इसमें भी सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। मुख्य विकास आधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को माह के दौरान किए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने भी निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों पर ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के 77 जर्जर/जीर्ण- शीर्ण दोनों के सापेक्ष तकनीकी समिति द्वारा 41 जर्जर भवनों के मलबे का मूल्यांकन जांच आख्या उपलब्ध कराई जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने बचे जर्जर भवनों के मलबे का मूल्यांकन की जांच आख्या जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान डी0वी0टी0 रिपोर्ट में कोपागंज की प्रगति काफी खराब होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने इसमें सुधार लाने के भी निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मध्यान भोजन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 के द्वितीय त्रैमास हेतु 1140.913 मी0 टन खाद्यान्न का आवंटन जनपद को किया गया है। कुल आवंटित 1140.913 मी0 टन खाद्यान्न के सापेक्ष मात्र 229.0146 मी0 टन खाद्यान्न का उठान किया गया है, जबकि खाद्यान्न उठान की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक ही है। मुख्य विकास अधिकारी ने समय अंतर्गत खाद्यान्नों का उठान कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए एवं इसमें लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समस्त सी0डी0पी0ओ0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *