1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान
मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े विभागों के निर्धारित रोस्टर के अनुसार कार्यों को समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश
ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ , उत्तर प्रदेश । मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बैठक के अंतर्गत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । इस अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग , शिक्षा विभाग , कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के साथ ही जिला कार्यक्रम विभाग को भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जाना है ।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बेहतर कार्य योजना तैयार कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने साफ – सफाई हेतु नगर पालिका / नगर पंचायतें , पंचायती राज विभाग को विशेष निर्देश दिए । मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर रोगों, जल जनित रोगों तथा गर्म मौसम से संबंधित रोगों से बचाव , रोकथाम एवं उपचार हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए । मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायतों को क्षेत्रों में नालियों/कचरो की सफाई करवाना, फागिंग, लार्विसाइडल स्प्रे तथा साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सार्वजनिक स्थलों पर संचारी रोग एवं दस्तक रोग से संबंधित पोस्टर लगाने के निर्देश दिए , जिससे लोग जागरूक हों । मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान के तहत जो भी नोडल लगाए गए हैं वे माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य कराएंगे जिसकी जानकारी नोडल से प्रतिदिन ली जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संचारी रोग के सफल अभियान के लिए ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी कर दें जिससे संबंधितों के द्वारा लापरवाही पर कार्यवाही निर्धारित की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में भी दवा छिड़काव एवं फागिंग का कार्य संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अवश्य कराएं। उन्होंने अन्य विभागों के लिए भी निर्धारित कार्यों को अभियान के दौरान नियमित रूप से करने को कहा। दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री) द्वारा घर-घर जाकर विभिन्न रोगों के नियंत्रण एवं उपचार की जानकारी प्रदान करने के साथ ही कुपोषित बच्चों तथा विभिन्न रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जाना है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले अभियान के दौरान जिन विकास खंडों में फ्रंट लाइन वर्कर्स द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है , उन विकास खंडों में फ्रंट लाइन वर्कर्स की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा , जिससे दस्तक अभियान को सफल बनाया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला कृषि अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।