मेरा आंगन, मेरी हरियाली व अपशिष्ट से खाद – नगर स्वस्थ व खुशहाल

दैनिक इंडिया न्यूज़, 28 जुलाई 2024, लखनऊ। “नवभारत टाइम्स” द्वारा किचन वेस्ट से खाद बनाना एवं रूफ टॉप गार्डनिंग जागरूकता हेतु आयोजित “मेरा आंगन, मेरी हरियाली” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल, महापौर लखनऊ, विशिष्ट अतिथि रितु सुहास, संयुक्त सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश सरकार, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ लखनऊ, सूर्य पाल गंगवार, जिलाधिकारी लखनऊ, एवं इन्द्र जीत सिंह, नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम सम्मिलित हुए।

सुषमा खर्कवाल ने अपने संबोधन में पेड़ लगाने, उनकी देखभाल करने एवं रूफ गार्डेनिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने किचन वेस्ट से बायो कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और नगरवासियों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हर घर में हरियाली होना आवश्यक है। इससे न केवल पर्यावरण का संरक्षण होता है बल्कि शहर भी स्वच्छ और स्वस्थ रहता है।”

राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, “प्रकृति की रक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमें शास्त्रोक्त मार्गदर्शन का पालन करना चाहिए।”

शास्त्रों का संदेश
जितेन्द्र प्रताप सिंह ने भगवद गीता से श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा:

“परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥”
(भगवद गीता 4.8)

अर्थात, “साधुओं की रक्षा और दुष्कृतियों के विनाश के लिए तथा धर्म की स्थापना के लिए मैं युग-युग में प्रकट होता हूँ।” यह श्लोक हमें प्रकृति की रक्षा के महत्व और हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है।

इस अवसर पर विभिन्न औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। अतिथियों ने वृक्षारोपण, अपशिष्ट से खाद, एवं छतों पर सब्जी उगाने के लिए आम जनों को प्रोत्साहित किया। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है बल्कि जल संचयन और स्वच्छता में भी योगदान देती है।

कार्यक्रम की सफलता
नवभारत टाइम्स के संपादक सुधीर मिश्रा ने कहा, “इस अनूठी पहल से हम नगरवासियों को स्वच्छता और हरियाली के प्रति जागरूक करने में सफल हो रहे हैं।” उन्होंने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों और आमंत्रित लोगों का आभार व्यक्त किया।

महापौर सुषमा खर्कवाल और जितेन्द्र प्रताप सिंह ने नवभारत टाइम्स की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की नियमितता से नगर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी जनार्दन नाम्बयार, उपसचिव एलडीए ज्ञानेन्द्र वर्मा, अपर नगर आयुक्त अरविंद राव, एनबीटी पत्रकार अभिषेक पाण्डेय एवं कई पार्षद और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया और इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *