धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर मंडाव के गंगऊपुर कंपोजिट विद्यालय स्कूल के तीन छात्र का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन होने पर शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील कुमार सिंह,डा.बृजराज यादव,बबलू ठठेरा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। उसके बाद विद्यालय के छात्राओ ने सरस्वती बंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 के लिए मऊ जनपद के 146 सीट के लिए 1166 छात्रों ने परीक्षा दिया।जिसमे 146 छात्र छात्रवृति के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए है।जिसमे न्यूनतम कटआफ 79 अंक गया है। गंगऊपुर कंपोजिट विद्यालय से अंकिता राजभर, अमिता चौहान, पवन चौहान के चयन पर विद्यालय परिवार एवं ग्राम प्रधान द्वारा तीनो को साइकिल, वाटर कूलर, डिक्शनरी, मेडल देकर सम्मानित किया गया। डा. बृजराज यादव ने कहा कि यह विद्यालय नित्य प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । मधुबन व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू ठठेरा ने कहा कि यह विद्यालय खेल से लेकर शिक्षा क्षेत्र मे अव्वल स्थान दर्ज कर अपने बेहतर प्रदर्शन को बनाए हुए है। कार्यक्रम का संचालन राज बहादुर सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यभान शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर एआरपी रणंजय मल्ल, ग्राम प्रधान हरिनारायण, आलोक मल्ल, प्रेम सागर, आनंद मल्ल,अलका,आकांक्षा, प्रियंका यादव आदि उपस्थित रहे।
2023-04-29