राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन, मऊ। ख़बर स्थानीय तहसील के अलग-अलग क्षेत्रों का है। जहाँ दिन बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जगह जगह लोगों को ब्लॉक परिसर में बीडियो जयेश कुमार सिंह तहसील व शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय में एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने शपथ दिलाई। उसी क्रम में शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मधुबन एसडीएम मनोज कुमार तिवारी को महाविद्यालय की छात्राओं ने पुष्प वर्षा व महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता सिंह,प्रबंधक धीरेंद्र मल्ल ने माल्यार्पण व पुष्प भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया। एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने ज्ञान की अधिष्ठात्री व वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वहीं एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने उपस्थित छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई । इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को राजनीतिक प्रक्रिया से जोड़ना है इसके लिए युवाओं को सबसे पहले मतदाता बनना पड़ेगा। वही 100 प्रतिशत आधार सीडिंग के कार्य में दक्षता पूर्ण करने पर 3 सुपरवाईजर व पांच बीएलओ अर्थात कुल 8 कर्मचारियों को एसडीएम ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित अतिथियों के मन को मोह लिया । संस्था की प्राचार्या सुनीता सिंह ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है, भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है, इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह,बीआरसी कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार,अजय कुमार, राजस्व निरीक्षक राजेश राम,लेखपाल अमित कुमार सिंह अध्यापक हरिकेश यादव, कमलेश,रियाज,अध्यापिका जया मल्ल,शशिप्रभा,रितिका,रंजना पांडे,कविता,सुरेश मल्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव ने कर लोगों को अपनी प्रतिभा से अंत तक बांधे रखा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *