वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 11 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है । उक्त लोक अदालत में बैंक देयो से संबंधित लंबित प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण हेतु माननीय श्री रामेश्वर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ की अध्यक्षता में प्री ट्रायल बैठक संपन्न हुई। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा एवं प्रतिनिधि अग्रणी जिला प्रबंधक रणधीर कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, प्रवीण कुमार गौतम यूको बैंक, वरिष्ठ प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कमलेश कुमार, सुधीर पांडे बड़ौदा यूपी बैंक अभिषेक यादव, दिलीप कुमार मौर्य केनरा बैंक जितेंद्र कुमार सिंह पंजाब नेशनल बैंक प्रशांत कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी दिनांक 11 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित समस्त बैंक के अधिकारीगण से अपील की गई कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक देयो से संबंधित लंबित प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण कराया जाए तथा उन्होंने यह भी अपेक्षा की कि ऐसे मामले जो काफी लंबे समय से लंबित चल रहे हैं तथा जिसका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में आसानी से हो सकता है उसकी सूची पहले से तैयार कर ली जाए तथा राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नियत तिथि दिनांक 11 दिसंबर 2021 को इनका अधिकाधिक निस्तारण कराया जा सके।