ब्यूरो / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ ने बताया कि दिनांक 13 अगस्त 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले के समस्त वैवाहिक मामलों का निस्तारण प्री-लिटिगेशन स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के कार्यालय में शिकायतकर्ता अपना फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति तथा मोबाइल नंबर के साथ जमा किया जाना आवश्यक है। जिसके बाद पक्षकारों को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा और पक्षकारों के साथ कम से कम तीन बैठक की जाएगी। मामला निस्तारित होने पर उन्हें दिनांक 13 अगस्त 2022 को संबंधित पीठ द्वारा अवार्ड जारी किया जाएगा। जिसे विधिक मान्यता प्राप्त होगी। सचिव कुंवर मित्रश सिंह कुशवाहा द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई कि दांपत्य विवादों के प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु दिनांक 13 अगस्त 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।