राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री ट्रायल बैठक दीवानी न्यायालय मऊ के सभागार में जनपद न्यायाधीश श्री रामेश्वर की अध्यक्षता में सम्पन्न

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज

मऊ | माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश रामेश्वर की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 फरवरी 2023 में बैंक, बी.एस.एन.एल, विद्युत, श्रम एवं नगर पालिका सम्बन्धी प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक दीवानी न्यायालय के सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित बैंक, बी.एस.एन.एल.,विद्युत, एवं श्रम और नगर पालिका विभाग के अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 फरवरी 2023 में अधिकतम मामले लगाये जाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अशोक सिंह ने उपस्थित अधिकारीगण को बकायेदारों की सूची तैयार करने तथा अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु सुझाव प्रदान किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा ने अधिक से अधिक नोटिस का तामिला किये जाने के संबंध में निर्देश दिया ताकि आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण हो सके।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ द्वारा आमजन-मानस से अपील की गयी कि दिनांक 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एवं दिनांक 08 फरवरी 2023 एंव दिनांक 09 फरवरी 2023 और दिनांक 10. फरवरी 2023 को छोटे आपराधिक/पेट्टी अफेन्स, वादों हेतु आयोजित विशेष लोक में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराकर का लाभ उठाये साथ ही साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ रामेश्वर की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय सभागार में अपरान्ह 01.00 बजे मतदाता दिवस की प्रस्तावना का वाचन उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण द्वारा किया गया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *