

लखनऊ । महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के साथ राष्ट्रीय सनातन महासंघ, संस्कृतभारतीन्यास तथा वारियर्स डिफेंस एकेडमी ने संयुक्त रूप से एक विशाल तिरंगा यात्रा रैदास मंदिर क्रासिंग से अलीगंज, कपूरथला क्रासिंग ,छन्नीलाल चौराहे,गोलमार्केट होते हुए मंदिर मार्ग से होकर पद्मश्री डा एस सी राय पार्क (ई-पार्क)महानगर विस्तार मे समाप्त हुई। हजारों की संख्या मे प्रतिभागियों ने आप्रेशन सिंदूर की सफलता व विजय को रेखांकित करते हुए जयघोष व तिरंगे झंडे लहराते हुए अपने राष्ट्र प्रेम को प्रदर्शित किआ।


ई पार्क महानगर विस्तार मे यात्रा की पूर्णता पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम पूर्व निर्धारित समयानुसार 11:00 परमपूज्य प्रभुअपरिमय श्याम दास जी,डा अशोक बाजपेई पूर्व राज्यसभा सदस्य, सुश्री अपर्णा बिष्ट अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग ,जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ, डा बी सिंह अध्यक्ष, मिडलैंड चिकित्सालय एवं शोध संस्थान, डा अभिषेक शुक्ल निदेशक आस्था वरिष्ठ जन सेवा चिकित्सालय एवं संस्थान, गुलाब सिंह निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी,प्रमोद पंडित क्षेत्रीय संगठन मंत्री संस्कृतभारती पूर्वी क्षेत्र,प्रभात अधौलिया पूर्व भाग संचालक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामूहिक ध्वजारोहण, राष्ट्र गान हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मंचासीन मुख्य अतिथि अपर्णा बिष्ट,डा अशोक बाजपेई पूर्व राज्यसभा सदस्य,जवाहर लाल भार्गव अध्यक्ष महानगर विस्तार जनकल्याण समिति,डा बी पी सिंह अध्यक्ष मिडलैंड चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान, डा अभिषेक शुक्ल निदेशक आस्था वृद्ध जन चिकित्सालय एवं शोध संस्थान, प्रभु अपरिमेय श्याम दास अध्यक्ष इस्कॉन लखनऊ, विमल शुक्ल अध्यक्ष मेघदूत ग्रामोद्योग, जितेन्द्र दूबे एडीसीपी लखनऊ, प्रभात अधौलिया वरिष्ठ अधिवक्ता,(एएजी)उच्च न्यायालय ,प्रमोद पंडित क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्व क्षेत्र, जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रांत ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए अप्रेशन सिंदूर की सफलता के लिए केंद्र सरकार ,सेना तथा अन्य पैरा फोर्सेज को शुभकामनाए ज्ञापित कर राष्ट्र सुरक्षा तथा वीरता के लिए अंतर्मन पटल से साधुवाद प्रदान किआ।
अध्यात्मिक दर्शन पर सभी उपस्थित जनों को अपरिमेय श्याम दास अध्यक्ष इस्कॉन लखनऊ ने गीता ज्ञान से आलोकित किआ।

अपर्णा बिष्ट ने केन्द्र सरकार को महिला सशक्तिकरण तथा सेना मे महिला आरक्षण करने के लिए धन्यवाद देते हुए स्वाधीनता तथा संस्कृत भाषा शिक्षण प्रशिक्षण पर विशेष बल देते हुए प्रतिदिन संस्कृत श्लोक अध्यन के लिए संकल्पित किआ।

डा अशोक बाजपेई ने चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण तथा अपने अपने स्तर पर सामाजिक कर्तव्यों के अनुपालन के लिए प्रोत्साहित किआ। उनका स्नेहिल सारगर्भित सम्बोधन ने सम्मोहित कर दिआ।
जितेन्द्र दूबे एडीसीपी ने अनुशासन , नियमित अभ्यास तथा एकाग्र होकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किआ।
प्रभात अधौलिया ने बताया कि “स्व” (स्वभाषा, स्वभूषा, स्वभोजन,भजन,भवन और भ्रमण) के जागरण से राष्ट्र का जागरण होगा ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करता है।
गुलाब सिंह निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी ने नवयुवको को सेना मे अधिकारी बनने के लिए मूल मंत्र प्रदान करते हुए लग्न के साथ नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किआ।
प्रमोद पंडित क्षेत्रीय संगठन मंत्री संस्कृतभारती ने राष्ट्र गान, राष्ट्र गीत,संस्कृत भाषा की व्याख्या व परिचर्चा करते हुए सबको आनन्दित कर दिआ। हिन्दी या अन्य सभी भाषाएं दैनिक सामान्य वार्ता मे संस्कृत भाषा के शब्दों का प्रयोग कर संवाद स्थापित करते है अतः संस्कृत को बोलचाल की भाषा बनाने मे किसी को अतिरिक्त प्रयास की अवश्यकता नही है।
विमल शुक्ल निदेशक मेघदूत ग्रामोद्योग ने स्वदेशीकरण व आत्मनिर्भर भारत की कार्यशैली पर कार्य करने के महत्व को बताते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए प्रेषित की।
जितेन्द्र प्रताप सिंह सचिव महानगर विस्तार जनकल्याण समिति ने डा अभिषेक शुक्ल द्वारा वृद्धावस्था के लिए किए जा रहे कार्यों को समाज के सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान को अतुलनीय बताते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की।
सचिव जितेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त अतिथियों,प्रतिभागियों तथा संस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आमंत्रित अतिथियों से ई पार्क महानगर विस्तार मे वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित किआ। इस अवसर पर रूद्राक्ष, नई,इमली,अर्जुन तथा पीपल के वृक्षों का रोपण करएक वृक्ष माँ के नाम,एक वृक्ष राष्ट्र के नाम तथा एक वृक्ष स्वयं के नाम
का आवाह्न भी करते हुए सबको संकल्पित किआ।
पुनः सभी को 79 वी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के हृदय से धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किआ।