रिजर्व पुलिस लाइन्स, मऊ में प्रशिक्षणाधीन 2021 बैच, पीएसी के 175 रिक्रूटआरक्षियों का हुआ दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन एवं दिलाई गयी कर्तव्यों की शपथ

ब्यूरो/ दैनिक इन्डिया न्यूज

मऊ । दिनांक 12.07.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, मऊ में प्रशिक्षाणाधीन पीएसी के 175 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह परेड के मान प्रणाम मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय द्वारा ग्रहण किया गया। दीक्षांत समारोह परेड में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी सहित क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ-साथ भारी संख्या में जन-समूह द्वारा उपस्थित रहकर रिक्रूट आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दीक्षांत समारोह परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने वाले पीएसी के प्रशिक्षणाधीन 175 रिक्रूट आरक्षियों को उनके पद एवं कर्तव्यों के साथ देश एवं जनता की सेवा करने की शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस परिवार में जुड़ने के इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी गयी।
सम्पूर्ण प्रशिक्षण/परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले सर्वांग सर्वाेत्तम प्रशिक्षु रिक्रूट आरक्षी विपिन कुमार उपाध्याय, वाह्य विषय में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले रि0आरक्षी विपिन कुमार उपाध्याय, अंतः विषय में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले रि0आरक्षी नवीन कुमार एवं समस्त विषय समूहों में प्रति समूह सर्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट आरक्षियों सहित, परेड के फर्स्ट कमान्डर रि0आ0 रोहित कुमार यादव, द्वितीय कमान्डर शुभम सिंह, तृतीय कमाण्डर अवनीश कन्नौजिया, निरीक्षक अध्यापक राजेश यादव, उ0नि0 अध्यापकगण राम अवतार यादव, रविन्द्रनाथ राय, आरटीसी मेजर उमेश यादव, आईटीआईगण संतोष कुमार, रामानंद राम, कमला सिंह, हसनैन कुरैसी, सुनील चौहान, राम उमेश तथा पीटीआईगण कपिलमुनि, रजनीश कुमार, परशुराम, दिलीप ठाकुर प्रशिक्षकगण को उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की सराहना करते हुए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया तथा कुशल पर्यवेक्षण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक रमाकांत पाण्डेय को सम्मानित किया गया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *