धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 14.09.2022 को प्रात: 10.30 बजे जनपद के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के कम्पनियों में सेवायोजित करने के उदद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औ०प्र० संस्थान मऊ के संयुक्त तत्वावधान में आई०टी०आई० कैम्पस राहातपुरा मऊ में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में 1-एस०आर०वी० इन्डस्ट्रीयल सर्विस, कुल रिक्त पद-50, शैक्षिक योग्यता, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, पद-गार्ड वेतन रू0-12000, कार्य करने का स्थान- कानपुर, झांसी, हैदराबाद, 2-उ0प्र0 परिवहन निगम, डिपो मऊ, कुल रिक्त 80 पद-बस चालक, शैक्षिक योग्यता- 8वीं पास, लाइसेन्स हैवी 2 वर्ष पुराना, चालक की लम्बाई 5 फुट 3 इंच, उम्र 24 से 45 वर्ष, वेतन रू0-7000, कार्य करने का स्थान- आल यू०पी०, 3-होली हर्वस प्रा०लि०. कुल रिक्त पद-50. शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, वेतन रू0-8000, कार्य करने का स्थान- वाराणसी, 4- एस०बी०आई० लाइफ इन्श्योरेन्स कम्पनी कुल रिक्त पद- 25, शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल पद इन्सुरेन्स एजेन्ट, वेतन रू0 10500, कार्य करने का स्थान- आल यूपी, 5-राजकीय प्राइवेट आई०टी०आई० कुल रिक्त पद 100, शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, पद- बीटीपी एसेम्बली लाइन वेतन रू0-12000 कार्य करने का स्थान- हैदराबाद, झांसी। रोजगार मेले में जनपद के अभ्यर्थियों द्वारा अपनी सेवायोजन पोर्टल की आई०डी० एवं पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जाना है। ऐसे अभ्यर्थी जो पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वे विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जॉबसीकर का आई०डी० पासवर्ड बनाकर पंजीकरण करने के पश्चात रोजगार मेले में आवेदन कर प्रतिभाग करेगें। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।