विकसित भारत@2047 का संकल्प: उत्तर प्रदेश बनेगा राष्ट्र का ग्रोथ इंजन

सीएम योगी बोले – बीमारू से ग्रोथ इंजन बना यूपी, अब 2047 तक विकसित राज्य का लक्ष्य

डिप्टी सीएम मौर्य और पाठक ने कहा – मजबूत नींव रखी जा चुकी है, अब तेजी से आगे बढ़ेगा प्रदेश

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि भारत का ग्रोथ इंजन है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के संकल्प को आगे बढ़ाना है और इसके लिए हर नागरिक की सहभागिता अनिवार्य है। सीएम योगी ने कहा कि हमें जनता को नकारात्मक कारकों से दूर कर विकास को उनकी जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा।

सीएम योगी ने आईआईटी कानपुर में टेक्नोक्रेट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और विशेषज्ञों के साथ आयोजित कार्यक्रम में एआई, साइबर सिक्योरिटी और सस्टेनेबिलिटी जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद लखनऊ में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश और वोकल फॉर लोकल विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमें विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान से हर व्यक्ति को जोड़ना है।

योगी ने बताया कि प्रदेश विधानसभा में पहले भी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर लगातार 36 घंटे और हाल ही में विकसित उत्तर प्रदेश विषय पर 27 घंटे की ऐतिहासिक चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा – “जब हमारे गांव आत्मनिर्भर होंगे, तभी विकसित उत्तर प्रदेश का लक्ष्य साकार होगा। इसके लिए अकादमिक संस्थाओं और प्रबुद्धजनों को आगे आना होगा।”

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालयों और संस्थानों में आयोजित होने वाली सभी गोष्ठियों का डॉक्यूमेंटेशन होना चाहिए। क्यूआर कोड के माध्यम से लोगों से शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म योजनाओं पर सुझाव लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस अभियान से सांसद, विधायक, ग्राम पंचायत और हर नगर निकाय को जोड़ा जाएगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीते आठ सालों में उत्तर प्रदेश ने जिस परिवर्तन को देखा है, वह 2047 तक विकसित राज्य की नींव बनेगा। उनके अनुसार, प्रदेश के पास संसाधनों की कमी नहीं है और मजबूत नेतृत्व के साथ हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि दर्ज हुई है। ऐसे में विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान भविष्य की मजबूत रूपरेखा है।

इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार समेत अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *