विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत पार्टी रवानगी स्थल का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ , उत्तर प्रदेश।विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत  जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। पूर्व में भी विधानसभा सामान्य निर्वाचनो के दौरान होने वाले चुनाव हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से ही पार्टी रवानगी का कार्य संपन्न होता रहा है।  विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन हेतु बरसात की संभावना के दृष्टिगत ईवीएम/वीवीपैट की सुरक्षा हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से ही पार्टी रवानगी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित स्थलों पर पोलिंग पार्टियों हेतु टेबल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इसके अलावा उन्होंने पार्टी रवानगी स्थल पर साफ सफाई एवं वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा, जिससे पार्टी रवानगी के दिन ईवीएम/वीवीपैट के साथ पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित ढंग से निर्धारित मतदेय स्थलों तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान उन्होंने सरकारी कर्मचारियों तथा पोलिंग पार्टियों हेतु वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव,नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी  एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://sales.genio.in/JDVRFY-HEJVMUOFB4TA
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *