दैनिक इंडिया न्यूज
लखनऊ।
वरिष्ठ आध्यात्मिक लेखक एसवी सिंह ‘प्रहरी’ द्वारा लिखित ‘अध्यात्म मंजरी’ पुस्तक का विमोचन लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने जानकीपुरम सहारा ग्रेस स्थित बारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. बोरा ने कहा कि इस पुस्तक में सनातन संस्कृति की अमृत धारा को दर्शाया गया है, जो अनादिकाल से ही इस भूमंडल में अविरल प्रवाहित हो रही है और अनंत काल तक प्रवाहित रहकर विश्व कल्याण का वाहक रहेगी।
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का प्रवाह सतत बनाए रखने के लिए कभी आदि शक्ति विविध स्वरूपों में अवतार लेती हैं तो कभी भगवान श्रीराम तथा भगवान श्रीकृष्ण इस धराधाम में नर रूप में अवतरित होकर सनातन के महान मूल्यों को सींचते हुए प्राणीमात्र का कल्याण करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक निश्चित कालखंड में भगवान स्वयं तो आते ही हैं, साथ ही समय-समय पर अपने सच्चे और प्रिय भक्तों को धर्म का प्रहरी बनाकर भी धरती पर भेजते हैं, जो अपने-अपने तरीके से सनातन की सेवा करते हुए विश्व कल्याण में योगदान देते हैं।
विधायक डॉ. बोरा ने ‘अध्यात्म मंजरी’ पुस्तक के आध्यात्मिक लेखक एसवी सिंह ‘प्रहरी’ को आध्यात्मिक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति बताया और उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर धर्माचार्य शशिभूषण शुक्ल, आचार्य श्रीप्रकाश चौबे, पार्षद राजकुमारी मौर्या, राजकुमार मौर्य, राकेश पांडेय, सतीश वर्मा, रेजिडेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सविता राय, अरविंद उपाध्याय, अनीता सक्सेना, बीबी शुक्ला, मंजू सिंह, संगीता सिंह, सोनिका गुप्ता, गोविंद कपूर, जेके सिंह, निधि टंडन, नमिता यादव, अमर गौतम, अभिषेक सिंह, मालती रॉय, मानसी सिंह, अभिषेक शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।