विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

इब्राहिमपट्टी बलिया। दिन शनिवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एण्ड कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी द्वारा जनजागरूक रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। डॉ आनंद मोहन सिंह ने लोगों से कैंसर से बनने वाली चीजें जैसे धूम्रपान और शराब से दूरी बनाने की अपील की और कैंसर से बचाव के लिए नियमित जांच कराने को कहा । डॉ अमरेश यादव (हड़्डी रोग विशेषज्ञ ) IMS,BHU और मेडिकल एडमिनिस्टर डॉ आनंद मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखार कर रैली को रवाना किया । रैली हॉस्पिटल से इब्राहिमपट्टी नहर से चंदापार तक निकली गयी। हॉस्पिटल के स्टॉफ द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बैनर-पोस्टर द्वारा उनको कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी इस उपरांत हॉस्पिटल परिसर में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ राजेश कुमार कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी तथा उसके बचाव के जानकारी दी गयी। इस मौके पर डॉ स्वीटी यादव लेप्रोस्कोपिक सर्जन IMS BHU ,नरसिंह यादव प्रधान सिउरी प्रेमरजा, सुरेंद्र कुमार प्रधान चंदापार, आशुतोष प्रताप सिंह,डॉ खुशी उपाध्याय, डॉ प्रभंजन पाण्डेय, डॉ रजनीश सिंह डॉ प्रियेश के गुप्ता, विवेक,चंदन, हेमन्त,हिमांशु,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *