दैनिक इंडिया न्यूज;आयोजित बैठक में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के संबंध में बातचीत की गई। इस बैठक का आयोजन आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा किया गया था। मुख्य अतिथि डीसीपी लखनऊ उत्तरी कासिम आबदी , एडीसीपी उत्तरी अभिजीत शंकर , एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार, और थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा उपस्थित रही। इस बैठक का अध्यक्षता आयोजक संगठन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने की।
बैठक में “हर घर कैमरा अभियान” की प्रशंसा की गई और व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपनी दुकानों के बाहर उच्च क्वालिटी के कैमरे लगाएं। इससे मुख्य मार्ग और चौराहों के क्लोज सर्किट कैमरों की निगरानी में रहेगी और जनता को पुलिस की अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। एडीसीपी उत्तरी अभिजीत ने सर्राफा व्यापारियों को अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाने के लाभों के बारे में बताया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश वरिषउपाध्याय वेद राजवंशी और मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत द्वारा महेश्वरी ज्वेलर्स में घटी घटना के सफल खुलासे के लिए थाना मड़ियाव इंस्पेक्टर एवं उनकी समस्त टीम को सम्मानित करने का कार्य किया गया। संगठन के महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी, हरिहर नगर अध्यक्ष पंकज नेगी , ट्रांस गोमती अध्यक्ष शीलू जयसवाल, हर्ष महेश्वरी , नीरज मिश्रा , संजय सोनी , हर्ष बंसल , फरीद किदवई सहित सैकड़ों व्यापारी भी उपस्थित रहे।