शाम छह बजे तक ढाई लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

दैनिक इंडिया न्यूज़, 12 अगस्त, वाराणसी:सावन के चौथे सोमवार को भी काशी में आस्था और विश्वास का संगम देखने को मिला। भक्तों ने देर रात से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए कतार में लगना शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भक्तों के सुगम दर्शन और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

श्रावण मास के इस विशेष दिन बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष से श्रृंगार हुआ, जिसे देखकर भक्त निहाल हो गए। 22 जुलाई से शुरू हुए सावन के 22 दिनों में अब तक 40 लाख से अधिक भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं। शाम 6 बजे तक 2 लाख 48 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके थे।

भगवान् शंकर की आस्था से भरी कतारें रात से ही सड़कों पर नजर आ रही थीं। गंगा में डुबकी लगाते और गंगा जल से भरे पात्र लेकर शिवभक्त श्री काशी विश्वनाथ के दरबार की ओर बढ़ते रहे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि हर सोमवार को बाबा का अलग-अलग स्वरूप में श्रृंगार हो रहा है। इस सोमवार को बाबा का विशेष रुद्राक्ष श्रृंगार हुआ।

श्री काशी विश्वनाथ धाम श्रावण माह में हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गूंज उठा। काशी विश्वनाथ धाम की नव्यता और भव्यता भक्तों को बहुत भा रही है। योगी सरकार की बाबा के प्रांगण में खाने-पीने, रहने और जन सुविधाओं की समुचित व्यवस्था ने भक्तों को आह्लादित किया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *