राजन त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई। विगत 10 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे शिवसेना प्रमुख अवनीश श्रीवास्तव विद्रोही की तबीयत बिगड़ गई,उन्हें अनशन स्थल से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।आपको बता दें शिवसेना अपनी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को स्थापित किए जाने की मांग को लेकर विगत 10 दिनों से आमरण अनशन पर हैं आज 11वे दिन आमरण अनशन पर बैठे शिवसेना प्रदेश संयुक्त सचिव अवनीश श्रीवास्तव विद्रोही की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका धड़कने लगा इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है। श्री विद्रोही ने बताया कि 10 दिन से वे बिना कुछ खाए पिए आमरण अनशन कर रहे हैं जिसके कारण उनकी तबीयत पिछले 2 दिनों से खराब थी लेकिन आज उनका स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण वे अनशन स्थल पर ही बेसुध होकर लेट गए और जिला प्रशासन को सूचना करने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अनशन नहीं तोड़ेंगे और अगर अगले 3 दिनों तक उनकी मांग ना पूरी हुई तो वे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह भी कर सकते हैं।
2023-05-26