संघ के वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व सम्पादक वीरेश्वर द्विवेदी का राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में निधन

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।संघ के वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व सम्पादक वीरेश्वर द्विवेदी का राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में अभी सायंकाल 5:00 बजे स्वर्गवास हो गया है। आदरणीय वीरेश्वर संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के अनेक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। पिछले काफी समय से अस्वस्थ थे एवं राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में उनका इलाज चल रहा था।

उनका पार्थिव शरीर आज सायं 6:30 बजे संघ कार्यालय ‘भारती भवन’ (राजेन्द्र नगर) पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेगा। अंतिम संस्कार कल दोपहर उनके पैत्रिक गांव “भाल” राजपुर के पास जिला कानपुर देहात में होगा।

वीरेश्वर द्विवेदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सलाहकार भी रहे. वह विद्यार्थी परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री,क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख और Uttar Pradesh के प्रचार प्रमुख रहे. विश्व हिन्दू परिषद में भी लम्बे समय तक केन्द्रीय पदाधिकारी भी रहे।वर्तमान में उनका केन्द्र Lucknow स्थित विश्व संवाद केन्द्र था।

राष्ट्रधर्म के प्रबंध संपादक पवन पुत्र बादल ने को बताया कि वह 1984 से 1995 तक राष्ट्रधर्म के संपादक रहे। लोकहित प्रकाशन से उनके द्वारा लिखित पांच पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह,राष्ट्रधर्म के प्रभारी सर्वेश द्विवेदी,चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री व संघ के प्रचारक व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारती भवन पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *