भविष्य में नही आए कोई शिकायत यही रहेगी प्राथमिकता–एजेंसी संचालक
कौशिक चौरसिया दैनिक इंडिया न्यूज,हरदोई/संडीला – सोमवार को प्रकाशित एक खबर में उल्लेख किया गया था कि केंद्र सरकार की मुख्य योजनाओं में से एक उज्जवला योजना के अंतर्गत महिंगवा इंडेन गैस एजेंसी पर संडीला कस्बा के मोहल्ला ऊपरी मंडई निवासी ऊषा देवी का कनेक्शन एक साल से अधिक से एक्टिव तो था परंतु कनेक्शन का वितरण नही किया गया था जिसके बाबत एजेंसी की कार्य प्रणाली के विरुद्ध शिकायत की गई थी, प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद एजेंसी संचालक कमल वर्मा द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर बुधवार को लाभार्थी के निवास पर एजेंसी के प्रबंधक को भेजकर सिलेंडर सहित चूल्हा एवं समस्त कनेक्शन सामग्री उपलब्ध करा कर प्रकरण का शीघ्रता से निस्तारण करा दिया। साथ ही संचालक द्वारा यह भी कहा गया की उनकी एजेंसी से संबंधित समस्त शिकायतो पर वह स्वयं ध्यान देकर अति शीघ्र निस्तारण कराने का प्रयत्न करते हैं। भविष्य में यदि कनेक्शन व एजेंसी से संबंधित कोई भी शिकायत प्राप्त होगी उस पर प्राथमिकता से कार्य कर जल्द निस्तारण किया जाएगा। साथ ही बताया कि इससे पूर्व में कभी कोई भी शिकायत एजेंसी के विरुद्ध नही आई थी, वर्तमान में शिकायत प्राप्त होते ही उसका शीघ्र निस्तारण करा दिया गया है और भविष्य में कोई भी शिकायत न आए इसके लिए वह पूर्ण प्रयास कर कंजूमर के हितार्थ कार्य करेंगे। जिसके लिए उन्होंने सभी कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं।
जिस पर शिकायतकर्ता लाभार्थी द्वारा महिंगवा इंडेन गैस सर्विस के संचालक का आभार प्रकट किया है।