समाधान दिवस में जिलाधिकारी मऊ का दिखा कड़ा रुख जनता के हित में अवैध निर्माण पर चलवाया बुलडोजर

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज


मऊ । थाना-सराय लखन्सी में आयोजित समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया। समाधान दिवस के दौरान मनोज कुमार मौर्य पुत्र शंकर मौर्य ग्राम व पोस्ट-मठ मोहम्मदपुर थाना सराय लखंसी द्वारा प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया कि ग्राम-मठ मोहम्मदपुर में गाटा संख्या 218, जो कि चकरोड के खाते की भूमि है पर कतिपय लोगो द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। उक्त प्रकरण पर जिलाधिकारी श्री अमित सिंह बंसल द्वारा राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर आज ही दिनांक 27.11.2021 को को अपरान्ह 5.30 बजे तक उक्त सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया।


समाधान दिवस पर श्रीमती शोभा सिंह पत्नी अमरदेव सिंह, निवासी-किन्नूपुर परदहां गाटा संख्या 398 रकबा-0.202 हे0 पर अवैध कब्जा की शिकायत की गयी। उक्त प्रकरण पर जिलाधिकारी श्री अमित सिंह बंसल द्वारा राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर आज ही दिनांक 27.11.2021 को को अपरान्ह 5.30 बजे तक उक्त सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया।
जिलाधिकारी श्री अमित सिंह बंसल द्वारा बताया गया कि शासन के मंशा के अनुरूप समाधान दिवस का आयोजन जन सामान्य के समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है एवं उनकी समस्याओं का तत्काल नियमानुसार निराकरण जनपद में कराया जाता है। किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण एवं अन्य किसी गैर कानूनी गतिविधियांे का संचालन पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *